Aadhar Photo Change 2025: अगर आपके आधार कार्ड पर लगी फोटो पुरानी हो चुकी है या ठीक से नहीं दिखती तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। आजकल ज्यादातर लोग चाहते हैं कि उनके आधार कार्ड पर एक साफ और Updated फोटो हो, ताकि जब भी Identity Proof के तौर पर इस्तेमाल हो, किसी तरह की दिक्कत न आए। इसी वजह से Uidai ने आधार फोटो बदलने की सुविधा दी है। इस पोस्ट में हम आपको Step By Step बताएंगे कि Aadhar Photo Change कैसे किया जा सकता है।
आधार कार्ड भारत का सबसे जरूरी पहचान पत्र है, जिसमें आपका नाम, जन्मतिथि, पता और फोटो सब कुछ दर्ज होता है। अगर इसमें लगी फोटो धुंधली है या आपकी पहचान से मेल नहीं खाती, तो Verification के समय मुश्किल हो सकती है। ऐसे में फोटो Change करवाना ही सही कदम है। आइए जानते हैं कि यह काम कैसे होगा और आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
Aadhar Photo Change क्यों ज़रूरी है?

कई बार आधार कार्ड पर लगी फोटो इतनी हल्की होती है कि किसी भी Official काम में पहचान पक्की नहीं हो पाती। बहुत से लोगों का आधार तब बना था जब वे छोटे थे, और अब उनका चेहरा बदल चुका है। Verification के समय यह बड़ी समस्या बन सकती है।
सोचिए अगर आप बैंक अकाउंट खोलने जाएं या किसी सरकारी योजना का लाभ लेने जाएं और आपकी फोटो से पहचान ही Clear न हो पाए, तो कितना झंझट हो सकता है। इसलिए सही और Updated फोटो होना बेहद जरूरी है।
Aadhar Photo Change के लिए जरूरी चीजें
फोटो Update करवाने के लिए ज्यादा Documents की जरूरत नहीं है। आपको बस ये चीजें साथ ले जानी होंगी:
- आपका Original Aadhaar Card
- Aadhaar Update Form (Aadhaar Center पर मिलेगा)
- Biometric Verification यानी Fingerprints और Iris Scan
यानी कोई अलग से Proof ले जाने की जरूरत नहीं होती, क्योंकि फोटो Update Biometric Process से ही Confirm हो जाती है।
Step By Step: Aadhar Photo Change कैसे करें?
अब जानते हैं कि फोटो बदलने की पूरी Process कैसी होती है।
नजदीकी Aadhaar Seva Kendra जाएं
सबसे पहले अपने आसपास का Aadhaar Seva Kendra या Authorized Center ढूंढें। Uidai की Official Website पर Nearby Center आसानी से Check किया जा सकता है।
Update Form भरें
वहां पहुंचकर आपको Aadhaar Update Form भरना होगा। इसमें अपनी Details जैसे Aadhaar Number और मोबाइल नंबर भरें और Photo Update का Option चुनें।
Biometric Verification करवाएं
Form जमा करने के बाद Operator आपके Fingerprints और Iris Scan करेगा। इससे ये Confirm होगा कि Aadhaar Update कराने वाला व्यक्ति आप ही हैं।
नई Photo खिंचवाएं
अब Operator आपके सामने Live Camera से आपकी नई फोटो खींचेगा। फोटो खिंचवाते समय साफ कपड़े पहनें और कोशिश करें कि चेहरा Clear और Natural दिखे।
₹50 Fee जमा करें
फोटो Update कराने के लिए ₹50 की Fee देनी होती है। ये Charge Fixed है और इसमें सारे Taxes शामिल होते हैं।
Acknowledgement Slip लें
Process के बाद आपको एक Acknowledgement Slip मिलेगी। इसमें Urn (Update Request Number) लिखा होगा, जिसकी मदद से आप Status Track कर सकते हैं।
Updated Aadhaar डाउनलोड करें
फोटो Update होने के बाद 7 से 15 दिन में आपका नया आधार तैयार हो जाएगा। आप इसे Uidai की Website से Download कर सकते हैं या Physical Copy Order कर सकते हैं।
Online से फोटो Change हो सकता है?
बहुत से लोग पूछते हैं कि क्या Aadhaar की फोटो Online बदली जा सकती है? फिलहाल Uidai ने यह सुविधा नहीं दी है। अभी Photo Update सिर्फ Offline Aadhaar Center पर ही संभव है।
- Aadhaar Center पर Process खत्म होने में सिर्फ 15 से 30 मिनट लगते हैं।
- Update होकर नई फोटो आधार में आने में 1 से 2 हफ्ते का समय लग सकता है।
- फोटो बदलवाते समय ध्यान रखने वाली बातें
- साफ और Simple कपड़े पहनें।
- चेहरा साफ और Natural दिखे, कोई Sunglasses या Cap न पहनें।
- फोटो Professional और Clear Quality में खिंचवाएं।
इन्हें भी पढ़े –
- Post Office PPF Yojana: 45,000 हजार की बचत से पाएं 12 लाख से ज्यादा
- Post Office MIS Scheme: 5 साल तक हर महीने मिलेगा ₹5000, जानें कितना करना होगा निवेश
Conclusion
अब आपने Step By Step देख लिया कि Aadhar Photo Change करना कितना आसान है। आपको सिर्फ Aadhaar Seva Kendra जाकर Update Form भरना है, Biometric Verification कराना है और नई फोटो खिंचवानी है। कुछ ही दिनों में आपका आधार नए फोटो के साथ Update हो जाएगा।
Go To Home Page | Click Here |
Go To Latest Post | Click Here |