Jio Phone Price: HD डिस्प्ले और ड्यूल कैमरा 4G Phone हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Jio Phone Price: आज के समय में जहा आप एंड्राइड स्मार्टफोन के बारे में जानते है वही यदि जिओ के फ़ोन की बात की जाए तो जिओ का फ़ोन जब आया था तब इसने भी मार्किट में तहलका मचाया हुआ था जहा आज भी जिओ के फ़ोन के बारे में लोगो को सारी चीज़े पता है और इसी के साथ साथ अभी भी जिओ के फीचर फ़ोन को लोगो के द्वारा उपयोग किया जाता है

और साथ ही साथ जिओ के फ़ोन की कीमत भी काफी कम होती है और फीचर्स की बात करे तो सारे फीचर्स भी कमल के देता है। वही दूसरों तरफ हम देखे तो जो पहले वाले कीपैड फ़ोन आते थे उनमे ज्यादा चीज़े देखने को नहीं मिलती थी।

Jio Phone फ़ोन के बारे में जानकारी

नीचे मेने इस फ़ोन के बारे में सारी जानकारी दी हुई है इन्हे आप नीचे देख सकते है।

आज के समय में Smartphone हर जगह मिल जाते हैं, लेकिन Keypad Phone की अपनी अलग पहचान है। बहुत लोग अभी भी ऐसा फोन चाहते हैं

जिसमें कॉलिंग, मैसेज और थोड़ी बहुत इंटरनेट की सुविधा आसानी से मिल जाए। इन्हीं जरूरतों को देखते हुए Jio ने अपना Jiophone Prima 2 Launch किया है। इस फोन की खासियत ये है कि ये सस्ता भी है और Basic काम आराम से कर देता है। अब जानते हैं इसके फीचर्स एक-एक करके।

Display

Jiophone Prima 2 में 2.4 Inch की Screen दी गई है। ये Size छोटा जरूर है लेकिन रोजमर्रा के कामों के लिए बिल्कुल ठीक है। कॉल करते समय Numbers साफ दिखाई देते हैं

और मैसेज पढ़ना भी आसान हो जाता है। इसमें Videos भी देख सकते हैं, Quality Basic है लेकिन Phone की Category को देखते हुए सही लगती है।

Processor

इसमें Unisoc T107 Processor लगाया गया है। ये Processor Light कामों के लिए बनाया गया है। कॉलिंग, मैसेजिंग और Whatsapp जैसी Apps बिना किसी परेशानी के चलती हैं। Phone इस्तेमाल करते समय Hang जैसी दिक्कतें लगभग नहीं आतीं।

Camera

Jiophone Prima 2 में पीछे और आगे दोनों तरफ Vga Camera दिया गया है। फोटो और वीडियो की Quality ज्यादा High नहीं है, लेकिन जरूरत पड़ने पर Simple फोटो खींच सकते हैं

और Video Call भी की जा सकती है। Keypad Phone में Camera Basic Use के लिए ही रखा जाता है, और इस मामले में ये Phone ठीक है।

Battery

इसमें 1800mah की Removable Battery है। Keypad Phone में Battery Backup वैसे ही अच्छा मिलता है और इस Phone की बैटरी भी आराम से एक से दो दिन तक चल जाती है। यानी बार-बार Charge करने की झंझट कम हो जाती है।

Ram & Storage

फोन में 512mb Ram और 4gb Storage दिया गया है। अगर Storage कम लगे तो Memory Card Slot से 128gb तक बढ़ाया जा सकता है। Contacts, Songs और थोड़ी बहुत Photos रखने के लिए इतना Storage काफी है।

Operating System

Jiophone Prima 2 Kaios पर चलता है। इस Os की खासियत है कि इसमें Whatsapp, Facebook और Youtube जैसी Apps चल सकती हैं।

Keypad Phone में ये Feature Users के लिए बड़ा Plus Point है क्योंकि Smartphone जैसी Basic सुविधा इसमें मिल जाती है।

Audio

Audio Quality अच्छी है। Speaker Loud और Clear है, जिससे कॉलिंग में आवाज साफ सुनाई देती है और Music सुनने का Experience भी ठीक मिलता है। साथ में 3.5mm Headphone Jack भी है जिससे Earphones लगाकर गाने सुने जा सकते हैं।

यदि आपको यह फ़ोन पसंद आया हुआ है तब आप इस फ़ोन को ले सकते है और यदि आप एंड्राइड फ़ोन लेने का सोच रहे है तब आप हमारे और भी पोस्ट पढ़ सकते है।

इन्हें भी पढ़े –

अंत में – जहा तक है मेरे द्वारा लिखी हुई पोस्ट आपको पसंद आई होगी और इसी के साथ साथ मेने इस पोस्ट में आपको Jio Phone के बारे में जानकारी दी है जहा पर यदि आपका इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का कोई सवाल है या फिर सुझाव है तब आप हमें बता सकते है हम जल्दी से जल्दी आपके सभी सवाल के जवाब देंगे।

Go To Home PageClick Here
Go To Latest PostClick Here

Leave a Comment