Phone Buying Tips: फ़ोन लेने से पहले रखे इन बातो का ध्यान, वरना बाद में पढ़ सकता है पछताना

By
On:

Phone Buying Tips: जब भी कोई व्यक्ति एक फ़ोन लेने जाता है तब वह अलग अलग चीज़ो को देखता है किसी को फ़ोन का कैमरा पसंद आता है किसी को प्रोसेसर और कोई फ़ोन का डिजाइन देखता है जहा यदि आप भी एक ऐसा फ़ोन लेने का सोच रहे है जिसमे एक अच्छा डिजाइन हो या फिर फ़ोन का लुक ज्यादा मैंने रखता है तब आपको बता दू की आज इस पोस्ट में मेने उन सभी चीज़ो के बारे में बताया है जहा आप को एक फ़ोन लेने से ध्यान रखना चाहिए।

एक अच्छे फोन में क्या-क्या होना चाहिए

  1. अच्छा प्रोसेसर (Snapdragon या Dimensity)
  2. कम से कम 6GB रैम और 128GB स्टोरेज
  3. AMOLED या Full HD+ डिस्प्ले
  4. 90Hz या 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन
  5. 50MP या उससे ज्यादा का मेन कैमरा
  6. 16MP या ज्यादा का फ्रंट कैमरा
  7. 5000mAh की बैटरी
  8. कम से कम 33W की फास्ट चार्जिंग
  9. 5G नेटवर्क सपोर्ट
  10. लेटेस्ट Android वर्जन और 2–3 साल का अपडेट सपोर्ट

फ़ोन लेने से पहले इन बातो का रखे ध्यान (Phone Buying Tips)

आज के ज़माने में स्मार्टफोन हमारी ज़िंदगी का बहुत अहम हिस्सा बन गया है। चाहे बात करनी हो, फोटो खींचनी हो, या सोशल मीडिया चलाना हो सबकुछ फोन से ही होता है। ऐसे में जब नया फोन खरीदने की बारी आती है, तो सिर्फ दिखावे या ब्रांड के भरोसे नहीं चलना चाहिए। एक समझदारी से लिया गया फैसला आपके पैसों की भी बचत कर सकता है और आपको एक बढ़िया फोन भी मिल सकता है।

1. सबसे पहले अपना बजट तय करें

कोई भी फोन खरीदने से पहले आपको ये तय करना जरूरी है कि आप कितना खर्च करना चाहते हैं। आज के समय में 7,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक के फोन बाजार में मिल जाते हैं। लेकिन ज्यादा जरूरी है अपने काम के हिसाब से फोन लेना, न कि सिर्फ ब्रांड देखकर।

अगर आप बेसिक इस्तेमाल के लिए फोन ले रहे हैं, तो 10-15 हज़ार का फोन भी काफी अच्छा चलेगा। लेकिन अगर गेमिंग, शूटिंग या हैवी ऐप्स इस्तेमाल करने हैं, तो थोड़ा और बजट बढ़ाना सही रहेगा।

2. प्रोसेसर को चेक करे

फोन की स्पीड और परफॉर्मेंस किस पर टिकी होती है? प्रोसेसर पर। अगर आप गेम खेलते हैं, वीडियो एडिट करते हैं या एकसाथ कई ऐप्स चलाते हैं, तो Snapdragon या Dimensity सीरीज़ का प्रोसेसर ही लें। इनसे फोन स्मूद चलता है और हैंग होने की टेंशन नहीं रहती।

3. रैम और स्टोरेज

आजकल 4GB रैम तो जरूरी ही हो गया है। लेकिन अगर आप थोड़ा हेवी इस्तेमाल करते हैं तो 6GB या 8GB रैम वाले फोन की तरफ जाएं। स्टोरेज की बात करें तो कम से कम 64GB इंटरनल होना चाहिए – वरना थोड़े ही दिनों में ‘Storage Full’ का झंझट शुरू हो जाएगा।

4. कैमरा अच्छा है या नहीं

अक्सर लोग मेगापिक्सल देखकर कैमरा जज कर लेते हैं, जबकि असली बात होती है कैमरा का सेंसर, नाइट मोड, स्टेबिलाइजेशन और AI फीचर्स। अगर आप फोटो-वीडियो के शौकीन हैं, तो फोन खरीदने से पहले उसका कैमरा खुद टेस्ट करें या कम से कम ऑनलाइन रिव्यू जरूर देखें।

5. बैटरी कितनी चलेगी और चार्जिंग कितनी तेज है

5000mAh की बैटरी आज के वक्त में तो जरूरी है ही। साथ ही, फोन में फास्ट चार्जिंग होनी चाहिए ताकि आप बार-बार चार्जिंग में टाइम न खराब करें। 33W या उससे ज्यादा की फास्ट चार्जिंग बढ़िया मानी जाती है।

6. डिस्प्ले अच्छा है या नहीं

अगर आप फोन पर वीडियो देखते हैं, गेम खेलते हैं या सिर्फ इंटरनेट स्क्रॉल करते हैं, तो एक अच्छे डिस्प्ले की जरूरत पड़ेगी। AMOLED या Super AMOLED डिस्प्ले देखने में शानदार लगते हैं। और अगर डिस्प्ले में 90Hz या 120Hz रिफ्रेश रेट है तो स्क्रॉलिंग और भी स्मूद लगेगी।

7. फोन में 5G सपोर्ट है या नहीं?

अब जबकि भारत में 5G तेजी से फैल रहा है, तो नए फोन में 5G सपोर्ट होना एक समझदारी भरा कदम है। इससे आपका फोन भविष्य में भी काम आएगा और आपको बार-बार नया फोन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

8. सॉफ्टवेयर और अपडेट मिलने की गारंटी

फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम लेटेस्ट होना जरूरी है। Android का नया वर्जन या iOS अपडेट मिलने से फोन सुरक्षित और नए फीचर्स से लैस रहता है। कुछ कंपनियां जैसे Samsung, OnePlus आदि 3-4 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट देती हैं, जो कि बहुत जरूरी होता है।

9. सर्विस सेंटर का भी ध्यान रखें

केवल सस्ता या ब्रांडेड फोन ही लेना काफी नहीं है। यह भी देखें कि आपके शहर में उस ब्रांड का सर्विस सेंटर है या नहीं। वरना फोन में कोई दिक्कत आए तो फिर दौड़-भाग करनी पड़ सकती है। बड़े ब्रांड जैसे Samsung, Xiaomi, Realme, Motorola आदि की सर्विस आमतौर पर भरोसेमंद होती है।

10. ऑनलाइन रिव्यू और यूज़र फीडबैक जरूर पढ़ें

फोन खरीदने से पहले YouTube रिव्यू देखना और Amazon या Flipkart पर लोगों की राय पढ़ना बहुत काम की चीज है। इससे आपको उस फोन की असली क्वालिटी, परफॉर्मेंस और कमियां पता चलती हैं जो ब्रांड वाले कभी नहीं बताते।

एक जरूरी बात

आज के ज़माने में फोन सिर्फ एक गैजेट नहीं रह गया है। वो हमारी जेब में चलता-फिरता ऑफिस भी है, एंटरटेनमेंट का जरिया भी और जरूरत पड़ने पर कैमरा, बैंक, और मैप भी बन जाता है। इसलिए जब भी नया फोन खरीदने की बात आती है, तो सिर्फ लुक्स या ऑफर देखकर नहीं, बल्कि सोच-समझकर फैसला लेना ज़रूरी हो जाता है।

कई बार हम जल्दी में कोई फोन ले लेते हैं और फिर कुछ हफ्तों में ही पछताते हैं बैटरी ढीली पड़ जाती है, कैमरा उम्मीद जैसा नहीं निकलता या फिर फोन स्लो हो जाता है। लेकिन अगर आप थोड़ा सोचकर, अपनी जरूरत के हिसाब से सही फोन चुनते हैं, तो यकीन मानिए, वो डिवाइस सालों तक आपका बढ़िया साथ निभाएगा।

यह भी पढ़े –

अंतिम शब्द – आज मेने इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताया है की आपको एक फ़ोन खरीदने से पहले किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए जहा यदि आप इन सभी ऊपर बताई हुई बातो का ध्यान रखते है तब आप एक अच्छा स्मार्टफोन खरीद सकते है जहा आप कम से कम कीमत में एक अच्छा और लम्बे समय तक चलने वाला फ़ोन खरीद सकते है।

Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment